Q. 41) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2021 से हिन्दी तथा हरियाणवी भाषा की विभिन्न विधाओं में कितने नए युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार शुरू किए गए है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 14
(D) 20
Answer : 14
Q. 42) हरियाणा के कितने पहलवानों को टोक्यो ओलिंपिक का कोटा मिला है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 43) देश की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज हरियाणा के किस जिले में बनेगी ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) सिरसा
Answer : सोनीपत
Q. 44) किस राज्य ने प्रदर्शनकारियों से नुकसान की वसूली के लिए विधेयक पारित किया है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) केरल
(D) असम
Answer : हरियाणा
Q. 45) हरियाणा के किन 2 विधायकों को वर्ष 2020-21 के सर्वश्रेष्ठ विधायक अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
(A) दुष्यंत चौटाला और कुलदीप बिश्नोई
(B) डॉ. अभय सिंह यादव और वरूण चौधरी
(C) किरण चौधरी और देवेन्द्र बबली
(D) रतनलाल कटारिया और रामनिवास राडा
Answer : डॉ. अभय सिंह यादव और वरूण चौधरी
Q. 46) हरियाणा ने किस राज्य की टीम को पराजित करके सब जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल मैच जीता ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) पंजाब
Answer : झारखंड
Q. 47) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आदित्य अल्हड़ हास्य सम्मान 2019 के लिए किसे चुना गया ?
(A) मोहित सिन्हा
(B) अजय सिंह
(C) रोबिन पण्डे
(D) डॉ. अशोक बत्रा
Answer : डॉ. अशोक बत्रा
Q. 48) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ की उपाधि प्रदान की गई ?
(A) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(B) ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
(C) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
(D) महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी
Answer : ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
Q. 49) हैफेड द्वारा बरौदा में कितने करोड़ की लागत से राइस मिल स्थापित की जाएगी ?
(A) 2 करोड़
(B) 12 करोड़
(C) 22 करोड़
(D) 32 करोड़
Answer : 12 करोड़
Q. 50) सोनीपत जिले में कहाँ पर आईएमटी बनाने की घोषणा की गई है ?
(A) गन्नौर
(B) भाखारपुर
(C) बरौदा
(D) अगवानपुर
Answer : बरौदा
First « Prev « (Page 5 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map