Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Sonipat GK

Q. 31) खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा में कितनी खेल नर्सरी स्थापित करेगा ?

(A) 500

(B) 700

(C) 900

(D) 1100

 

Answer : 1100


Q. 32) हरियाणा के किस जिले के सुमित आंतिल को पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?

(A) पानीपत

(B) रोहतक

(C) जींद

(D) सोनीपत

 

Answer : सोनीपत


Q. 33) हरियाणा के किस स्कूल को प्रदेश में पहला और देश में तीसरा बेस्ट आवासीय स्कूल का अवार्ड मिला ?

(A) मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई

(B) राजकीय गुरुकुल कुरुक्षेत्र

(C) राजकीय विद्यालय मंगाली

(D) भजनलाल स्कूल आदमपुर

 

Answer : मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई


Q. 34) हरियाणा के किस शहर में लगभग 900 एकड़ में मारुति का नया प्लांट स्थापित किया जाएगा ?

(A) उकलाना

(B) सोहना

(C) खरखौदा

(D) कौल

 

Answer : खरखौदा


Q. 35) हरियाणा के कितने कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

Answer : 3


Q. 36) हरियाणा ने 1 नवम्बर 2021 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?

(A) 51वां

(B) 53वां

(C) 56वां

(D) 59वां

 

Answer : 56वां


Q. 37) हरियाणा संस्कृत अकादमी ने महर्षि वाल्मीकि सम्मान 2020 के लिए किन्हें चुना है ?

(A) प्रो. रामसिंह

(B) प्रो. सत्यनारायण धायल

(C) प्रो. वीरेंद्र कुमार अलंकार

(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत

 

Answer : प्रो. वीरेंद्र कुमार अलंकार


Q. 38) कौन हरियाणवी 'किसमें कितना है दम के सीजन-7' की विजेता बनीं है ?

(A) तृप्ति जैन

(B) आनन्दी रात्रा

(C) सृष्टि दहिया

(D) जयश्री देवी

 

Answer : सृष्टि दहिया


Q. 39) हरियाणा में मेगा प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए कौन सी विशेष सब्सिडी योजना बनाई गई है ?

(A) नेट एसजीएसटी के बदले निवेश सब्सिडी

(B) उर्जा सब्सिडी

(C) लैंड सब्सिडी

(D) लोकल रोजगार के बदले निवेश सब्सिडी

 

Answer : नेट एसजीएसटी के बदले निवेश सब्सिडी


Q. 40) टोक्यो ओलिंपिक में पहलवान रवि दहिया ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : रजत पदक


First « Prev « (Page 4 of 16) » Next » Last