Q. 11) हरियाणा में प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना में मौत या विकलांगता पर आर्थिक मदद के लिए सरकार ने कौन सी योजना शुरू की है ?
(A) दयालू योजना
(B) मदद योजना
(C) उपकार योजना
(D) रहवास योजना
Answer : दयालू योजना
Q. 12) हरियाणा के किस गांव के प्रसिद्ध रागिनी गायक पालेराम दहिया का निधन हो गया है ?
(A) हलालपुर गांव
(B) कालवास गांव
(C) भोजपुर गांव
(D) मन्हेडी गांव
Answer : हलालपुर गांव
Q. 13) सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग में हरियाणा को देश में कौन सा स्थान मिला है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer : प्रथम
Q. 14) हरियाणा में लाल डोरे से बाहर भूमि की लार्ज स्केल मैपिंग के पायलट प्रोजेक्ट के लिए किन 2 शहरों में चुना गया है ?
(A) जींद और पानीपत
(B) सोनीपत और करनाल
(C) हिसार और सिरसा
(D) अम्बाला और रेवाड़ी
Answer : सोनीपत और करनाल
Q. 15) हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन कौन बने है ?
(A) दीपक मंडल
(B) सुमित राणा
(C) अंकित पंडित
(D) दुष्यंत चौधरी
Answer : सुमित राणा
Q. 16) सोनीपत का पहला पुलिस कमिश्नर किसे बनाया गया है ?
(A) एक के मित्तल
(B) शमशेर कौसलिया
(C) विवान चौधरी
(D) बी सतीश बालन
Answer : बी सतीश बालन
Q. 17) हरियाणा के किस जिले में चौथी पुलिस कमिश्नरी स्थापित करने की घोषणा की गई है ?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) सिरसा
(D) करनाल
Answer : सोनीपत
Q. 18) हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति कौन बने है ?
(A) अजित वर्मा
(B) एसएस देसवाल
(C) वी के पूरी
(D) कपिल मोहन
Answer : एसएस देसवाल
Q. 19) हरियाणा सरकार ने किस हरियाणवी फिल्म को 6 महीने के लिए टैक्स फ्री किया है ?
(A) दादा लखमी
(B) बीरबल राजा
(C) वीर हरियाणा
(D) हाम सा हरियाणा आले
Answer : दादा लखमी
Q. 20) 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा पदक तालिका में किस स्थान पर रहा ?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : तीसरे
First « Prev « (Page 2 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map