Q. 21) हरियाणा के किस शहर में पेरिस की तर्ज पर इंटरनेशनल मार्केट बनाई जा रही है ?
(A) तोशाम
(B) सिवानी
(C) गन्नौर
(D) सोहना
Answer : गन्नौर
Q. 22) कॉमनवेल्थ-2026 से किस खेल को बाहर कर दिया गया है ?
(A) कब्बडी
(B) जेवलिन थ्रो
(C) तैराकी
(D) कुश्ती
Answer : कुश्ती
Q. 23) हरियाणा पुलिस द्वारा प्रत्येक मास का कौन सा वार साइबर जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है ?
(A) पहला बुधवार
(B) दुसरा बुधवार
(C) तीसरा बुधवार
(D) चौथा बुधवार
Answer : पहला बुधवार
Q. 24) राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2022 के लिए हरियाणा से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) अंजू दहिया
(B) सीमा रानी
(C) दीपिका दहिया
(D) अंजली शर्मा
Answer : अंजू दहिया
Q. 25) केंद्र सरकार ने हरियाणा में घग्गर व यमुना नदी क्षेत्र में कितने एसटीपी लगाने की मंजूरी दी है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 12
(D) 14
Answer : 14
Q. 26) पहलवान रवि दहिया ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 27) स्वामी विवेकानंद युवा लेखक सम्मान 2021 के लिए किसे चुना गया है ?
(A) पंकज शर्मा
(B) सुनिधि जैन
(C) राजेश नागपाल
(D) श्रुति राविश
Answer : श्रुति राविश
Q. 28) किस हरियाणवी को 'जल प्रहरी सम्मान 2022' से सम्मानित किया गया ?
(A) रामकेश दिलावर
(B) अभिमन्यु दहिया
(C) दीपेन्द्र जागलान
(D) कमल ज्ञानी
Answer : अभिमन्यु दहिया
Q. 29) आईएमटी खरखौदा में मारुति को कितने एकड़ जमीन दी गई है ?
(A) 300 एकड़
(B) 600 एकड़
(C) 900 एकड़
(D) 1200 एकड़
Answer : 900 एकड़
Q. 30) पहलवान रवि दहिया ने यासर डोगू रैंकिंग सीरीज में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
Answer : स्वर्ण पदक
First « Prev « (Page 3 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map