Q. 11) गणतंत्र दिवस 2023 में हरियाणा की झांकी की थीम क्या रही है ?
(A) अन्त्योदय हरियाणा
(B) एक कदम स्वच्छता की और
(C) अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
(D) हरियाणा खेल भूमि
Answer : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
Q. 12) प्रति हेक्टेयर रासायनिक उर्वरक के इस्तेमाल में हरियाणा देश में किस स्थान पर रहा है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : दूसरे
Q. 13) किंगडम ऑफ ड्रीम्स किस जिले में स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) अम्बाला
(C) पंचकूला
(D) कुरुक्षेत्र
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 14) किस जिले में रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया ?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
Q. 15) किस देश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया ?
(A) मोरिशस
(B) कनाडा
(C) माली
(D) वियना
Answer : कनाडा
Q. 16) श्रीदुखभंजन महादेव मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(C) रेवाड़ी
(D) रोहतक
Q. 17) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है ?
(A) 15
(B) 29
(C) 45
(D) 49
Answer : 49
Q. 18) हरियाणा के किस जिले में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप का लोकार्पण किया गया है ?
(A) अम्बाला
(B) कैथल
(D) यमुनानगर
Q. 19) हरियाणा सरकार 'चारा-बिजाई योजना' के तहत चारा उगा गोशाला को देने वाले किसानों को कितने रूपए प्रति एकड़ देगी ?
(A) 2 हजार
(B) 5 हजार
(C) 8 हजार
(D) 10 हजार
Answer : 10 हजार
Q. 20) हरियाणा के किस जिले में देश का पहला बीएमएक्स साइकिलिंग ट्रैक बनाया जा रहा है ?
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) पंचकुला
First « Prev « (Page 2 of 18) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map