Q. 11) चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को 'नेशनल आइकन' नियुक्त किया है ?
(A) राजकुमार राव
(B) सोनू सूद
(C) कार्तिक आर्यन
(D) अक्षय कुमार
Answer : राजकुमार राव
Q. 12) हरियाणा के कर्मचारियों को सरकार अब किस मिशन के तहत नैतिकता का पाठ पढ़ाएगी ?
(A) मिशन कर्मयोगी हरियाणा
(B) मिशन सशक्त हरियाणा
(C) मिशन निरोगी हरियाणा
(D) मिशन कायाकल्प हरियाणा
Answer : मिशन कर्मयोगी हरियाणा
Q. 13) हरियाणा में कहां स्थित आईआईसीए परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद के बीच समझौता किया गया ?
(A) गोहाना
(B) सफीदों
(C) मंगाली
(D) मानेसर
Answer : मानेसर
Q. 14) बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का खिताब किसने जीता ?
(A) परवीन जोधकरन
(B) संजीव वर्मा
(C) विनोद धायल
(D) एल्विश यादव
Answer : एल्विश यादव
Q. 15) अजरबेजान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में टियाना फौगाट ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 16) हरियाणा के किस जिले में गृह मंत्रालय 'एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा' विषय पर G-20 सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) सोनीपत
(D) फरीदाबाद
Answer : गुरुग्राम
Q. 17) विश्व का पहला मेंसुरेशन कम्फर्ट सिटी कौन सा बना है ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) फतेहाबाद
Q. 18) उत्तर भारत का पहला कॉर्पोरेट गवर्नेंस एवं रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर कहां खोला गया है ?
(A) सोहना
(B) दुलबधन
(C) मानेसर
(D) रतिया
Q. 19) हरियाणा में मई 2023 में किस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है ?
(A) द केरल स्टोरी
(B) बाहुबली-3
(C) अतरंगी रे
(D) राम सेतु
Answer : द केरल स्टोरी
Q. 20) अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के किस स्टेशन से रुककर गुजरेगी ?
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) सिरसा
First « Prev « (Page 2 of 19) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map