Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Gurugram GK

Q. 181) 'हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला' हरियाणा में पहली बार कहाँ पर आयोजित हुआ ?

(A) सोनीपत

(B) करनाल

(C) गुरुग्राम

(D) फरीदाबाद

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 182) केंद्र सरकार ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका हेतु राष्‍ट्रव्‍यापी किस पहल का शुभारंभ किया ?

(A) स्‍वच्‍छ शक्ति सप्‍ताह

(B) नारी शक्ति सप्‍ताह

(C) जनक्रांति शक्ति सप्‍ताह

(D) महिला शक्ति सप्‍ताह

 

Answer : स्‍वच्‍छ शक्ति सप्‍ताह


Q. 183) हरियाणा में स्‍वच्‍छ शक्ति सप्‍ताह का शुभारंभ कहाँ पर किया गया ?

(A) मेवात

(B) गुरुग्राम

(C) रेवाड़ी

(D) जींद

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 184) हरियाणा में स्‍वच्‍छ शक्ति सप्‍ताह का शुभारंभ किसने किया ?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) नरेन्द्र सिंह तोमर

(C) मनोहर लाल खट्टर

(D) रामविलास पासवान

 

Answer : नरेन्द्र सिंह तोमर


Q. 185) अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त 'रेल टर्मिनल' किस जिले में बनाया जायेगा ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) रोहतक

(C) गुरूग्राम

(D) पलवल

 

Answer : गुरूग्राम


Q. 186) हरियाणा सरकार जल्द ही गुड़गांव में बिजली बसों को शुरू करने के लिए तैयार है ये किस देश से प्रेरित है ?

(A) थाईलैंड

(B) चिली

(C) पोलैंड

(D) हंगरी

 

Answer : पोलैंड


Q. 187) पहला प्रवासी हरियाणा दिवस 2017 कहाँ पर आयोजित किया गया ?

(A) भिवानी

(B) रोहतक

(C) गुरुग्राम

(D) पलवल

 

Answer : गुरुग्राम


First « Prev « (Page 19 of 19) » Next » Last