Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 131) ई-चालान लागू करने वाला हरियाणा का पहला जिला कौन सा बना है ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) यमुनानगर

(D) पंचकुला

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 132) देश की पहली ऐसी जेल जिसमें कामन सर्विस सैंटर (अटल सेवा केंद्र) की शुरूआत की है, कहाँ पर है ?

(A) अम्बाला

(B) रोहतक

(C) जींद

(D) सिरसा

 

Answer : जींद


Q. 133) प्रदेश में 100 नंबर पर आने वाली फेक कॉल्स से पुलिस ने छुटकारा पाने के लिए कौन सा सिस्टम आपनाया है ?

(A) इंटेलिजेंट वॉयस रिस्पांस सिस्टम

(B) तुरंत जवाब सिस्टम

(C) इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम


Q. 134) हरियाणा में कहाँ पर रात्रि डयूटी के लिए सेना के भूतपूर्व सैनिकों में से 1000 अतिरिक्त विशेष पुलिस अधिकारियों को लगाने के लिए सहमति दी गई है ?

(A) फरीदाबाद

(B) कैथल

(C) रेवाड़ी

(D) गुरुग्राम

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 135) हरियाणा का पहला साईबर थाना कहाँ पर खोला गया है ?

(A) करनाल

(B) गुरुग्राम

(C) फरीदाबाद

(D) पलवल

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 136) हरियाणा में किनके आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रावधान होगा ?

(A) सफाई वालो

(B) रिक्शा वालो

(C) पुलिस बलों के

(D) डॉक्टरो

 

Answer : पुलिस बलों के


Q. 137) हरियाणा सरकार से किसके डाटा को रिकवर करने के लिए बिटकॉइन में 1 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है ?

(A) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

(B) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम

(C) पश्चिम हरियाणा बिजली वितरण निगम

(D) पूर्व हरियाणा बिजली वितरण निगम

 

Answer : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम


Q. 138) प्रदेश के सभी शहरों में किस प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे ?

(A) लोकल कैमरे

(B) लो क्वालिटी कैमरे

(C) सीसीटीवी कैमरे

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : सीसीटीवी कैमरे


Q. 139) प्रत्येक पुलिस थाने में कौन से कक्ष स्थापित किये जाएंगे ?

(A) अपराध नियंत्रण कक्ष

(B) सहयोग कक्ष

(C) पुलिस मित्र कक्ष

(D) पुलिस सेवा कक्ष

 

Answer : पुलिस मित्र कक्ष


Q. 140) दंड विधि हरियाणा संशोधन विधेयक 2018 के पास होने पर हरियाणा में 12 साल या इससे कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म पर किस सजा का प्रावधान किया गया है ?

(A) 10 साल

(B) 5 साल

(C) फांसी

(D) 15 साल

 

Answer : फांसी


First « Prev « (Page 14 of 17) » Next » Last