Q. 141) पहलवान मौसम खत्री कहाँ के निवासी है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा
Answer : सोनीपत
Q. 142) सोनीपत जिले के गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय बागवानी व सब्जी मार्किट विकसित करने के लिए क्या गठित किया जा रहा है ?
(A) नई अनाज मंडी
(B) स्पेशल पर्पज व्हीकल
(C) मेला का आयोजन
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : स्पेशल पर्पज व्हीकल
Q. 143) सोनीपत से सांसद कौन है ?
(A) अनिल विज
(B) रमेश कौशिक
(C) कुलदीप शर्मा
(D) कुमारी शैलजा
Answer : रमेश कौशिक
Q. 144) किस भारतीय पैरा-एथलीट ने हाल ही में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में F53 श्रेणी की जेवेलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर एशिया में नंबर एक की रैंक प्राप्त की है ?
(A) सोनिया रानी
(B) दीपा मलिक
(C) शाहनी आहूजा
(D) पिंकी कुमारी
Answer : दीपा मलिक
Q. 145) हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी कहाँ पर स्थापित की जा रही है ?
(A) रतिया
(B) गन्नौर
(C) कौल
(D) बेरी
Answer : गन्नौर
Q. 146) पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर प्रदेश में कहाँ पर स्थापित की जाएगी ?
(A) पंचकुला
(B) यमुनानगर
(C) चरखी दादरी
(D) सोनीपत
Q. 147) लिंगानुपात में टॉप 10 जिलों में हरियाणा का कौन सा जिला शामिल हुआ है ?
(C) गुरुग्राम
(D) झज्जर
Q. 148) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) कहाँ पर स्थित है ?
(A) करनाल
(B) अम्बाला
(C) सोनीपत
(D) गुरुग्राम
Q. 149) किस जिले के सुभाष स्टेडियम में शूटिंग रेंज की शुरुआत हुई है ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) हिसार
Q. 150) हरियाणा में ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थित है ?
(A) कैथल
(B) पलवल
(C) महेन्द्रगढ़
First « Prev « (Page 15 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map