Q. 121) हरियाणा के किस बॉडी बिल्डर ने बॉडी बिल्डिंग मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता है ?
(A) मिस्टर विनय
(B) जगजीत सिरोहा
(C) पंकज पंडित
(D) विजय कुमार
Answer : जगजीत सिरोहा
Q. 122) प्रदेश के सभी जिलों में दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने के लिए किस जिले का मॉड्यूल अपनाया जाएगा ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) पंचकूला
Answer : सोनीपत
Q. 123) केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट की तर्ज पर हरियाणा के किस जिले में बस पोर्ट बनाया जाएगा ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) पलवल
(D) सोनीपत
Q. 124) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हरियाणा में कहाँ पर उष्मायन केंद्र एवं खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया ?
(A) करनाल
(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) पंचकुला
Q. 125) हरियाणा के किस खिलाडी का एशियाई खेलों में अंपायरिंग के लिए चयन हुआ है ?
(A) रानी रामपाल
(B) दीपा
(C) सविता पूनिया
(D) कमला रानी
Answer : दीपा
Q. 126) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर 27 मई को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया ?
(C) जींद
(D) रोहतक
Q. 127) भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत की वाइस चांसलर किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रोफेसर तन्केशावर जैन
(B) प्रोफेसर सुषमा यादव
(C) प्रोफेसर विमला जैन
(D) प्रोफेसर राजीव कात्यान
Answer : प्रोफेसर सुषमा यादव
Q. 128) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे कब तक बन कर तैयार हो जायेगा ?
(A) जून तक
(B) जुलाई तक
(C) अगस्त तक
(D) दिसंबर तक
Answer : जुलाई तक
Q. 129) मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई(सोनीपत) को किस विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा ?
(A) खेल विश्वविद्यालय
(B) शोध विश्वविद्यालय
(C) विज्ञान विश्वविद्यालय
(D) कला विश्वविद्यालय
Answer : खेल विश्वविद्यालय
Q. 130) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी का उद्घाटन कहाँ पर किया है ?
(A) कौल
(B) मेवात
(C) कलानौर
(D) खरखौदा
Answer : खरखौदा
First « Prev « (Page 13 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map