Q. 61) हरियाणा में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन कहाँ पर स्थित है ?
(A) फतेहाबाद
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) भिवानी
Answer : सिरसा
Q. 62) हरियाणा के कितने गावों को 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के अंतर्गत 24 घंटे बिजली दी जा रही है ?
(A) 1645 गावों को
(B) 1250 गावों को
(C) 1700 गावों को
(D) 2380 गावों को
Answer : 2380 गावों को
Q. 63) वन्य प्राणियों-वनस्पति के संरक्षण के लिए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व किस जिले में घोषित किया गया है ?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(D) करनाल
Q. 64) सिरसा ज़िले की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
(A) सविता पूनिया
(B) रानी रामपाल
(C) कुमारी मोनिका
(D) सुखविंदर कौर
Answer : सविता पूनिया
Q. 65) फोर्ब्स इंडिया मैगजीन की यंग अचीवर्स लिस्ट में हरियाणा के किस खिलाडी का नाम शामिल हुआ है ?
(B) सुशिल कुमार
(C) बजरंग पुनिया
(D) पूजा रानी
Q. 66) हरियाणा के किस साइंटिस्ट ने मुहं के कैंसर से बचाने वाला हर्बल टूथपेस्ट बनाया है ?
(A) डा. कपिल मलिक
(B) डा. बलवंत राय
(C) डा. पुष्पा शर्मा
(D) डा. रामजी लाल
Answer : डा. बलवंत राय
Q. 67) हरियाणा विधान सभा में प्रतिपक्ष (विपक्ष) का नेता कौन हैं ?
(A) रणदीप सुरजेवाला
(B) कुमारी शैलजा
(C) अभय सिंह चौटाला
(D) भूपेंदर हुड्डा
Answer : अभय सिंह चौटाला
Q. 68) राज्य में 'जीरो एनर्जी हाउस' (सौर ऊर्जा पर आधारित) की नई मुहीम किस जिले से आरम्भ की गई ?
(A) झज्जर
(B) महेन्द्रगढ़
(D) हिसार
Q. 69) हरियाणा का पहला कैशलेस गाँव कौन सा है ?
(A) संतनगर
(B) नीलांवली
(C) रत्ताखेड़ा
(D) टोहाना
Answer : नीलांवली
Q. 70) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह कहाँ से है ?
(A) पंचकुला
(B) पेहवा
(C) संतनगर
(D) भुना
Answer : संतनगर
First « Prev « (Page 7 of 8) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map