Q. 41) हरियाणा वन विभाग वर्ष 2019 में कितने पौधे रोपेगा ?
(A) 78 लाख
(B) 1.02 करोड़
(C) 1.21 करोड़
(D) 1.37 करोड़
Answer : 1.02 करोड़
Q. 42) हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 में लगभग कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ?
(A) 60.34
(B) 65.34
(C) 70.34
(D) 75.34
Answer : 70.34
Q. 43) फोर्ब्स के एशिया के 30 युवा उद्यमियों की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है ?
(A) विकास गेरा
(B) अमरपाल सिंह
(C) चिन्मय जिदल
(D) राकेश जिंदल
Answer : चिन्मय जिदल
Q. 44) चौधरी देवीलाल पुण्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 6 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 16 अप्रैल
Answer : 6 अप्रैल
Q. 45) हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसे विधानसभा में संख्याबल कम होने के कारण प्रतिपक्ष नेता का पद छोड़ना पड़ा ?
(A) दुष्यंत चौटाला
(B) करण दलाल
(C) अभय चौटाला
(D) कुलबीर नैन
Answer : अभय चौटाला
Q. 46) हरियाणा में नवगठित राजनितिक पार्टी जेजेपी को कौन सा चुनाव चिन्ह मिला है ?
(A) कप
(B) चाबी
(C) चप्पल
(D) सिटी
Answer : चाबी
Q. 47) हरियाणा सरकार ने सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया है ?
(A) रामकेश मेहता
(B) गुरमेश दलाल
(C) आदित्य चौटाला
(D) अर्जुन चौटाला
Answer : आदित्य चौटाला
Q. 48) दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मिस्टर एंड मिस इंडिया एशिया 2018 में मिस हरियाणा का ख़िताब किसने जीता ?
(A) गरिमा ढिल्लो
(B) सीमा अंतिल
(C) रुपेश कुमारी
(D) कुमारी दीप्ती
Answer : गरिमा ढिल्लो
Q. 49) हरियाणा प्रदेश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती का राज्य स्तरीय समारोह किस जिले में आयोजित किया गया ?
(A) फरीदाबाद
(B) सिरसा
(C) फतेहाबाद
(D) भिवानी
Answer : सिरसा
Q. 50) छत्रपति अवॉर्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) असीम अंसारी
(B) बलवंत तक्षक
(C) विजय वर्मा
(D) अनिका रानी
Answer : बलवंत तक्षक
First « Prev « (Page 5 of 8) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map