Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 31) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है ?

(A) विशेष धायल

(B) अजय यादव

(C) कार्तिक महेश

(D) विजय सांपला

 

Answer : विजय सांपला


Q. 32) प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 33) हरियाणा में आंदोलन में नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने के लिये कौन सा विधेयक पारित किया गया है ?

(A) उपद्रवी वसूली विधेयक-2021

(B) आम जन-जन वसूली विधेयक-2021

(C) संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021

(D) आन्दोलन रोको विधेयक-2021

 

Answer : संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021


Q. 34) 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे बेस्ट हरियाणवी फिल्म चुना गया ?

(A) अपनी मिट्टी

(B) चंद्रावल-2

(C) छोरियां छोरों से कम नहीं

(D) मेरा हरियाणा महान

 

Answer : छोरियां छोरों से कम नहीं


Q. 35) कौन हरियाणवी खिलाडी मार्च 2021 में दुनिया की नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गई है ?

(A) आरती साहा

(B) हरमनप्रीत कौर

(C) शेफाली वर्मा

(D) अंकिता चौधरी

 

Answer : शेफाली वर्मा


Q. 36) हरियाणा के किस शहर को नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत चुना गया है ?

(A) पानीपत

(B) पलवल

(C) रेवाड़ी

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 37) हरियाणा के पहले डिजिटल मंच के स्तुति गान 'हम बदल देंगे सारा ज़माना' का लोकार्पण किसने किया ?

(A) मनोहर लाल

(B) सत्यदेव नारायण आर्य

(C) गजेन्द्र फौगाट

(D) अनिल विज

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 38) एलेक्सिस वेस्टाइन बॉक्सिंग चेंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर अमित पंघाल ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 39) एलेक्सिस वेस्टाइन बॉक्सिंग चेंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर संजीत ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 40) हरियाणा में कोरोना मरीजों के समुचित उपचार के लिए कितने एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे ?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7

 

Answer : 3


First « Prev « (Page 4 of 14) » Next » Last