Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rewari GK

Q. 61) हरियाणा सरकार ने मेधावी विद्यार्थियो के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया है ?

(A) टॉप-10

(B) टॉप-100

(C) सुपर-10

(D) सुपर-100

 

Answer : सुपर-100


Q. 62) हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलकर नया नाम क्या किया है ?

(A) कृष्ण नगर

(B) राम नगर

(C) आजाद नगर

(D) यादव नगर

 

Answer : कृष्ण नगर


Q. 63) हरियाणा के सरकारी स्कूलों मे छात्रों की योग्यता बढाने और कम्यूनिकेशन लेवल सुधारने के लिए किसकी शुरुआत की जा रही है ?

(A) छुट्टियों में विशेष क्लास

(B) टैबलेट लैब और स्मार्ट क्लास

(C) विदेशी शिक्षक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : टैबलेट लैब और स्मार्ट क्लास


Q. 64) लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी का पशुपालन रीजनल सैंटर जल्दी ही 10 एकड़ भूमि पर कहाँ पर बनवाया जाएगा ?

(A) करनाल

(B) जींद

(C) रेवाड़ी

(D) पलवल

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 65) रेलवे विभाग ने महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षाओं के लिए कौन सा हेल्प लाइन नंबर जारी किया है ?

(A) 120

(B) 182

(C) 1021

(D) 2200

 

Answer : 182


Q. 66) प्रदेश में सेना की भर्ती के लिए अब कहाँ पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है ?

(A) ग्राम पंचायत

(B) कॉमन सर्विस सेन्टर

(C) सरकारी स्कूल

(D) शिक्षा विभाग

 

Answer : कॉमन सर्विस सेन्टर


Q. 67) हरियाणा में ग्रुप डी के कितने पदों पर जल्द ही भर्ती होगी ?

(A) 5000

(B) 14000

(C) 34000

(D) 20000

 

Answer : 34000


Q. 68) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीदी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 23 जनवरी

(B) 23 मार्च

(C) 23 मई

(D) 23 सितम्बर

 

Answer : 23 मार्च


Q. 69) हरियाणा सरकार ने राज्य की आउटसोर्सिंग नीति के किस भाग पर प्रदेश की आरक्षण नीति लागू करने का निर्णय लिया है ?

(A) भाग-1

(B) भाग-2

(C) भाग-3

(D) भाग-4

 

Answer : भाग-1


Q. 70) 7 स्टार विलेज योजना में कितने स्टार दिए जाएंगे ?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 9

 

Answer : 7


First « Prev « (Page 7 of 8) » Next » Last