Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rewari GK

Q. 41) कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) कविता दलाल

(B) रेखा लक्ष्मी सिंह चोकन

(C) हर्षिता भंडारी

(D) सरोज बाला

 

Answer : रेखा लक्ष्मी सिंह चोकन


Q. 42) रेवाड़ी के मनेठी में बनने वाले देश के 22वें एम्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने कितने करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है ?

(A) 855 करोड़ रुपए

(B) 1020 करोड़ रुपए

(C) 1299 करोड़ रुपए

(D) 1659 करोड़ रुपए

 

Answer : 1299 करोड़ रुपए


Q. 43) भारतीय स्टेट बैंक ने हरियाणा में पहली प्रीमियम बैंकिंग ई-लॉबी सर्विस की शुरूआत किस जिले में की है ?

(A) रेवाड़ी

(B) गुरुग्राम

(C) कैथल

(D) सिरसा

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 44) देश का 22वां एम्स हरियाणा के किस जिले में बनाया जाएगा ?

(A) झज्जर

(B) करनाल

(C) रेवाड़ी

(D) फरीदाबाद

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 45) हरियाणा के किस जिले से राजस्थान के जैसलमेर तक नए नेशनल हाईवे-11 का निर्माण किया जा रहा है ?

(A) रेवाड़ी

(B) गुरुग्राम

(C) पलवल

(D) सिरसा

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 46) प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में सबसे महंगे खिलाडी कौन बिके है ?

(A) पवन शहरावत

(B) साक्षी मलिक

(C) विनेश फौगाट

(D) बजरंग पुनिया

 

Answer : बजरंग पुनिया


Q. 47) पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने वैवाहिकी से संबंधित केसों के निपटारे के लिए हरियाणा के 7 जिलों में कौन सी कोर्ट खोली है ?

(A) मैरिज ब्यूरो कोर्ट

(B) मैरिज सेविंग कोर्ट

(C) प्राचार्य जज फैमिली कोर्ट

(D) सिक्योर फैमिली कोर्ट

 

Answer : प्राचार्य जज फैमिली कोर्ट


Q. 48) दिल्ली से मुंबई तक का रेल कॉरिडोर हरियाणा में कहाँ से होकर गुजरेगा ?

(A) वाया सिरसा

(B) वाया जींद

(C) वाया रेवाड़ी

(D) वाया भिवानी

 

Answer : वाया रेवाड़ी


Q. 49) मदार स्टेशन से हरियाणा के किस स्टेशन तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक पर मालगाड़ी का ट्रायल किया गया ?

(A) रेवाड़ी स्टेशन

(B) भिवानी स्टेशन

(C) अम्बाला स्टेशन

(D) हिसार स्टेशन

 

Answer : रेवाड़ी स्टेशन


Q. 50) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने 3 दिनों में औसी-10 चैलेंज को फतेह कर तिरंगा फहराया ?

(A) शिवांगी पाठक

(B) रोहताश बिश्नोई

(C) नरेंद्र यादव

(D) कविता दलाल

 

Answer : नरेंद्र यादव


First « Prev « (Page 5 of 8) » Next » Last