Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Mahendragarh GK

Q. 31) सुशासन इंडेक्स में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है ?

(A) 2वां

(B) 5वां

(C) 7वां

(D) 9वां

 

Answer : 7वां


Q. 32) हरियाणा के किन 2 जिलों में महिला पुलिस स्वयं सेवक योजना लागु की गई है ?

(A) नूह और पलवल

(B) सिरसा और फतेहाबाद

(C) अम्बाला और जींद

(D) महेंद्रगढ़ और करनाल

 

Answer : महेंद्रगढ़ और करनाल


Q. 33) किस योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को बेहतरीन बनाने हेतु गोद लेने की सुविधा दी गई है ?

(A) नया आंचल

(B) फुलवारी

(C) बचपन

(D) नई राहे

 

Answer : फुलवारी


Q. 34) हरियाणा के सभी जिलों में कब तक वन स्टॉप सेंटर खोले गये ?

(A) जनवरी 2019

(B) अप्रैल 2019

(C) अगस्त 2019

(D) सितम्बर 2019

 

Answer : सितम्बर 2019


Q. 35) हरियाणा फिल्म नीति के तहत परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए शासी परिषद का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) महेंदर सिंह

(B) सुनील बिडलान

(C) सतीश कौशिक

(D) रमेश कुशवाहा

 

Answer : सतीश कौशिक


Q. 36) हरियाणा पुलिस के दुर्गा शक्ति एप को कौनसा पुरस्कार दिया गया ?

(A) महिला उत्थान पुरस्कार

(B) नारी सुरक्षा पुरस्कार

(C) आईटी उत्कृष्टता पुरस्कार

(D) महिला सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार

 

Answer : आईटी उत्कृष्टता पुरस्कार


Q. 37) हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार के लिए किन जिलों को सम्मानित किया गया है ?

(A) करनाल और महेंद्रगढ़

(B) भिवानी और महेंद्रगढ़

(C) जींद और रोहतक

(D) पलवल और कैथल

 

Answer : भिवानी और महेंद्रगढ़


Q. 38) हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य के 1-19 वर्ष आयुवर्ग के कितने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई ?

(A) 25 लाख

(B) 56 लाख

(C) 81 लाख

(D) 94 लाख

 

Answer : 94 लाख


Q. 39) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में हरियाणा को कितने अवार्ड मिले है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 6

(D) 7

 

Answer : 3


Q. 40) हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1966

(B) 1972

(C) 1984

(D) 1998

 

Answer : 1972


First « Prev « (Page 4 of 8) » Next » Last