Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Kurukshetra GK

Q. 81) आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र में किस गार्डन को बनाया जा रहा है ?

(A) आयुष गार्डन

(B) यजुर्वेद गार्डन

(C) हर्बल गार्डन

(D) साइंस गार्डन

 

Answer : हर्बल गार्डन


Q. 82) किस हरियाणवी ने थाईलैंड में लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया ?

(A) अनीता कुंडू

(B) सुरभि काठपाल

(C) टीना मखीजा

(D) पूनम कुमारी

 

Answer : सुरभि काठपाल


Q. 83) किस देश की नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने पंडित रामराज कौशिक को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की है ?

(A) अमेरिका

(B) कनाडा

(C) वियतनाम

(D) माली

 

Answer : अमेरिका


Q. 84) हरियाणा के किस शहर में सरस्वती तीर्थ पर चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाता है ?

(A) संतनगर

(B) सनियाना

(C) पिहोवा

(D) सफीदों

 

Answer : पिहोवा


Q. 85) 27 मार्च 2019 को हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ?

(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय

(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय

(C) लुवास विश्वविद्यालय

(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

 

Answer : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय


Q. 86) हरियाणा के किस जिले में सबसे पहले मतदाताओं को वोट से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए टच स्क्रीन स्थापित की गई है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) करनाल

(C) जींद

(D) पलवल

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 87) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव कुमार को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

(A) धनवंतरी अवार्ड

(B) आचार्य अवार्ड

(C) द्रोणाचार्य अवार्ड

(D) गुरुदेव अवार्ड

 

Answer : धनवंतरी अवार्ड


Q. 88) अतुल्य भारत सांस्कृतिक कुंभ का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?

(A) अम्बाला

(B) करनाल

(C) यमुनानगर

(D) कुरुक्षेत्र

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 89) हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड, पंचकूला का चेयरमैन किन्हें नियुक्ति किया गया है ?

(A) देवेन्द्र सिंह

(B) कपिल नरवाल

(C) सरदार हरपाल सिंह चीका

(D) हरविन्द्र सिंह

 

Answer : सरदार हरपाल सिंह चीका


Q. 90) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के किस जिले में आयोजित स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया ?

(A) अम्बाला

(B) कुरुक्षेत्र

(C) करनाल

(D) पंचकूला

 

Answer : कुरुक्षेत्र


First « Prev « (Page 9 of 18) » Next » Last