Q. 101) हरियाणा सरकार ने किस नदी के पुनरोत्थान और इसमें ताजे पानी के नियमित प्रवाह को बनाये रखने हेतु परियोजना को मंजूरी दी गई है ?
(A) यमुना नदी
(B) घग्गर नदी
(C) सरस्वती नदी
(D) साहिबी नदी
Answer : सरस्वती नदी
Q. 102) 35वीं हरियाणा स्टेट सीनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का ख़िताब किस जिले की टीम ने जीता ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) पानीपत
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 103) हरियाणा प्रदेश का पहला गीता संग्रहालय किस जिले में बनाया जा रहा है ?
(A) कैथल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) जींद
Q. 104) वर्ष 2018 में कौन सी गीता जयंती मनाई गई है ?
(A) 5150वीं
(B) 5153वीं
(C) 5156वीं
(D) 5159वीं
Answer : 5156वीं
Q. 105) दुनिया की सबसे बड़ी श्रीमद् भगवद् गीता कुछ समय तक हरियाणा के किस मन्दिर में रखी गई ?
(A) श्री माता काली देवी मंदिर
(B) श्री हनुमान मंदिर
(C) श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर
(D) इस्कॉन श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर
Answer : इस्कॉन श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर
Q. 106) उत्तर भारत के सबसे भव्य इस्कॉन श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर का निर्माण हरियाणा में कहां पर किया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सिरसा
Q. 107) कुरुक्षेत्र व देश से बाहर पहली बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किस देश में किया गया ?
(A) माली
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) मॉरिशस
Answer : मॉरिशस
Q. 108) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 में भागीदार देश के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) मिश्र
(B) मॉरीशस
(C) जर्मनी
(D) चीन
Answer : मॉरीशस
Q. 109) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 में भागीदार राज्य के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मणिपुर
(D) गुजरात
Answer : गुजरात
Q. 110) अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2018 का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 से 13 दिसंबर
(B) 7 से 23 दिसंबर
(C) 17 से 23 दिसंबर
(D) 18 से 30 दिसंबर
Answer : 7 से 23 दिसंबर
First « Prev « (Page 11 of 18) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map