Q. 121) हरियाणा सरकार ने कितने वर्षों में प्रदेश के हर जिले में बागवानी फसलों के लिए आधुनिक केंद्र स्थापित का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Answer : 3 वर्ष
Q. 122) हरियाणा सरकार ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिकायतों के लिए कौन सी एप लांच की हुई है ?
(A) स्वच्छ पखवाडा एप
(B) अपना शहर स्वच्छ एप
(C) स्वच्छ मैप एप
(D) ऑपरेशन क्लीन एप
Answer : स्वच्छ मैप एप
Q. 123) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 स्टार रेटिंग पाने वाली कितनी ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया ?
(A) 3
(B) 9
(C) 21
(D) 45
Answer : 9
Q. 124) प्रदेश में कर्ण सिंह स्टेडियम कहाँ पर स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) कैथल
(C) करनाल
(D) पानीपत
Answer : करनाल
Q. 125) स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में टॉप-100 में हरियाणा प्रदेश के कितने शहरों को जगह मिली है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Answer : 2
Q. 126) हाल ही में किस हरियाणवी तेज गेंदबाज का भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ है ?
(A) प्रवीण शुक्ला
(B) अजय हुड्डा
(C) नवदीप सैनी
(D) विजय शर्मा
Answer : नवदीप सैनी
Q. 127) द ग्रेट खली हरियाणा में कहाँ पर इंटरनेशनल रेसलिंग अकादमी खोलने जा रहे है ?
(A) करनाल
(B) अम्बाला
(C) चरखी दादरी
(D) नूंह
Q. 128) मुंबई में आयोजित मिसेज एशिया ऑफ यूनिवर्स का ख़िताब किसने जीता है ?
(A) कुमारी सपना
(B) नवनिधि वाधवा
(C) सौम्या मलिक
(D) कविता दलाल
Answer : नवनिधि वाधवा
Q. 129) प्रदेश में बनने वाली हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल अब किसके नाम से जानी जाएगी ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) कल्पना चावला
(C) चौधरी छोटू राम
(D) श्री राम शर्मा
Answer : महाराणा प्रताप
Q. 130) हरियाणा के करनाल की बेटी दिव्या गुप्ता किस राज्य में जज बनी है ?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मध्यप्रदेश
(D) कर्नाटक
Answer : मध्यप्रदेश
First « Prev « (Page 13 of 17) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map