Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Karnal GK

Q. 121) हरियाणा सरकार ने कितने वर्षों में प्रदेश के हर जिले में बागवानी फसलों के लिए आधुनिक केंद्र स्थापित का लक्ष्य रखा है ?

(A) 2 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) 5 वर्ष

 

Answer : 3 वर्ष


Q. 122) हरियाणा सरकार ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिकायतों के लिए कौन सी एप लांच की हुई है ?

(A) स्वच्छ पखवाडा एप

(B) अपना शहर स्वच्छ एप

(C) स्वच्छ मैप एप

(D) ऑपरेशन क्लीन एप

 

Answer : स्वच्छ मैप एप


Q. 123) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 स्टार रेटिंग पाने वाली कितनी ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया ?

(A) 3

(B) 9

(C) 21

(D) 45

 

Answer : 9


Q. 124) प्रदेश में कर्ण सिंह स्टेडियम कहाँ पर स्थित है ?

(A) रोहतक

(B) कैथल

(C) करनाल

(D) पानीपत

 

Answer : करनाल


Q. 125) स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में टॉप-100 में हरियाणा प्रदेश के कितने शहरों को जगह मिली है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7

 

Answer : 2


Q. 126) हाल ही में किस हरियाणवी तेज गेंदबाज का भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ है ?

(A) प्रवीण शुक्ला

(B) अजय हुड्डा

(C) नवदीप सैनी

(D) विजय शर्मा

 

Answer : नवदीप सैनी


Q. 127) द ग्रेट खली हरियाणा में कहाँ पर इंटरनेशनल रेसलिंग अकादमी खोलने जा रहे है ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) चरखी दादरी

(D) नूंह

 

Answer : करनाल


Q. 128) मुंबई में आयोजित मिसेज एशिया ऑफ यूनिवर्स का ख़िताब किसने जीता है ?

(A) कुमारी सपना

(B) नवनिधि वाधवा

(C) सौम्या मलिक

(D) कविता दलाल

 

Answer : नवनिधि वाधवा


Q. 129) प्रदेश में बनने वाली हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल अब किसके नाम से जानी जाएगी ?

(A) महाराणा प्रताप

(B) कल्पना चावला

(C) चौधरी छोटू राम

(D) श्री राम शर्मा

 

Answer : महाराणा प्रताप


Q. 130) हरियाणा के करनाल की बेटी दिव्या गुप्ता किस राज्य में जज बनी है ?

(A) असम

(B) तेलंगाना

(C) मध्यप्रदेश

(D) कर्नाटक

 

Answer : मध्यप्रदेश


First « Prev « (Page 13 of 17) » Next » Last