Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jind GK

Q. 21) बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2020 में हरियाणा के कितने खिलाडियों को शामिल किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 3

 

Answer : 2


Q. 22) अंतरराष्ट्रीय बर्फ मूर्ति कला में हरियाणा के किन मूर्तिकारों को पहला स्थान मिला ?

(A) प्रदीप चहल और मनोज कुमार

(B) राजेश कुमार और दीपेश सिंह

(C) अमित और राकेस कुमार

(D) विजय सिंह और राहुल

 

Answer : प्रदीप चहल और मनोज कुमार


Q. 23) गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले झंडा फहराया ?

(A) जींद

(B) करनाल

(C) महेंद्रगढ़

(D) सिरसा

 

Answer : जींद


Q. 24) कौन सा खिलाडी टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने है ?

(A) उमेश यादव

(B) मोहम्मद शम्मी

(C) युजवेंद्र चहल

(D) इशांत शर्मा

 

Answer : युजवेंद्र चहल


Q. 25) हरियाणा विधानसभा 2019 में सबसे युवा विधायक कौन है ?

(A) देवेन्द्र बबली

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) कुलदीप बिश्नोई

(D) दीपेन्द्र हुड्डा

 

Answer : दुष्यंत चौटाला


Q. 26) दुष्यंत चौटाला हरियाणा के कौन से नंबर के डिप्टी सीएम बन ?

(A) तीसरे

(B) चौथे

(C) छठे

(D) सातवें

 

Answer : छठे


Q. 27) मुक्केबाज सोनिया लाठर को किस राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया ?

(A) द्रोणाचार्य अवार्ड

(B) अर्जुन अवार्ड

(C) भारत रत्न अवार्ड

(D) शिक्षक अवार्ड

 

Answer : अर्जुन अवार्ड


Q. 28) हटकेश्वर धाम मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है ?

(A) जींद

(B) करनाल

(C) रोहतक

(D) अम्बाला

 

Answer : जींद


Q. 29) भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम में जींद जिले के किस खिलाडी का चयन हुआ ?

(A) सन्नी गोयत

(B) सुरेश कुमार

(C) अशोक मेहता

(D) राहुल शर्मा

 

Answer : सन्नी गोयत


Q. 30) हरियाणा सरकार ने पंचायत समितियों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 750 रुपये

(C) 950 रुपये

(D) 1350 रुपये

 

Answer : 750 रुपये


First « Prev « (Page 3 of 7) » Next » Last