Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Jhajjar GK

Q. 41) हाल ही में किस नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है ?

(A) झज्जर

(B) कनीना

(C) रतिया

(D) तोशाम

 

Answer : झज्जर


Q. 42) हरियाणा के किस पहलवान को व्यक्तिगत वर्ग में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला ?

(A) रवि कुमार

(B) योगेश्वर दत्त

(C) बजरंग पुनिया

(D) महेश मलिक

 

Answer : बजरंग पुनिया


Q. 43) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में हरियाणा को पदक तालिका में कौन सा स्थान मिला ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) सातवां

 

Answer : दूसरा


Q. 44) पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत कितने गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा दे रही है ?

(A) 10

(B) 15

(C) 20

(D) 30

 

Answer : 20


Q. 45) हरियाणा की किस बेटी ने 3 एमएम की बोट बनाने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है ?

(A) कविता शर्मा

(B) साक्षी गर्ग

(C) अंकिता देसाई

(D) उर्जित गोपीनाथ

 

Answer : साक्षी गर्ग


Q. 46) हरियाणा सरकार ने किस नगर पालिका को जनवरी 2020 में नगर परिषद का दर्जा दिया ?

(A) बेरी

(B) झज्जर

(C) रनिया

(D) सिरसी

 

Answer : झज्जर


Q. 47) किस हरियाणवी रेसलर को जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड दिया गया है ?

(A) मोहित कुमार

(B) दीपक पूनिया

(C) अजित सिंह

(D) विकास मलिक

 

Answer : दीपक पूनिया


Q. 48) 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनू भाकर ने 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमें से कोई नही

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 49) 10 मीटर मिक्स एयर पिस्टल में मनु भाकर ने अपने रूसी जोड़ीदार के साथ कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण


Q. 50) हरियाणा में दूसरे हरखादी स्टोर का शुभारंभ किस जिले में किया गया ?

(A) पंचकूला

(B) झज्जर

(C) करनाल

(D) पलवल

 

Answer : झज्जर


First « Prev « (Page 5 of 15) » Next » Last