Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 41) हड़प्पा का सबसे बड़ा संग्रहालय कहां बनाया जा रहा है ?

(A) पानीपत

(B) सिरसा

(C) हिसार

(D) जींद

 

Answer : हिसार


Q. 42) हरियाणा के किस जिले में रैबीज की जांच शुरू की जाएगी ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) जींद

(D) अम्बाला

 

Answer : हिसार


Q. 43) हड़प्पा संस्कृति पर दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ बनाया जाएगा ?

(A) बनावली

(B) लोथल

(C) राखीगढ़ी

(D) नीलोखेडी

 

Answer : राखीगढ़ी


Q. 44) एनसीसी लेने वाला हरियाणा का पहला और भारत‎ का तीसरा मेडिकल कॉलेज कौन सा बना है ?

(A) फूलचंद मेडिकल कॉलेज

(B) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज

(C) नीलोखेडी मेडिकल कॉलेज

(D) रतिया मेडिकल कॉलेज

 

Answer : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज


Q. 45) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने औषधीय फसल चन्द्रशूर की उन्नत किस्म विकसित है ?

(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय

(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

 

Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय


Q. 46) किस जिले में बेटी को गर्भ में न मारने की अपील 'वन्य प्राणी' करेंगे ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) यमुनानगर

(D) गुरुग्राम

 

Answer : हिसार


Q. 47) हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों को किस वर्ष तक ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ?

(A) 2023

(B) 2024

(C) 2025

(D) 2026

 

Answer : 2025


Q. 48) हरियाणा के किस जिले में वायरलेस बिजली के लिए पायलट परियोजना शुरू की जाएगी ?

(A) महेंद्रगढ़

(B) हिसार

(C) पलवल

(D) चरखी दादरी

 

Answer : हिसार


Q. 49) हरियाणा की किस महिला को पंजाबराव देशमुख उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?

(A) विजया मलिक

(B) श्रुति चौधरी

(C) सुशीला मान

(D) अंकिता जैन

 

Answer : सुशीला मान


Q. 50) हरियाणा चिकित्सा गौरव अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) डॉ. राजीव चौहान

(B) डॉ. राजेन्द्र सिंह

(C) डॉ. अजय माथुर

(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी

 

Answer : डॉ. राजीव चौहान


First « Prev « (Page 5 of 39) » Next » Last