Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 11) हिसार के हवाई अड्डे से हवाई उड़ानें शुरू करने के लिए किस कंपनी के साथ एमओयू किया गया है ?

(A) टाटा एयर

(B) आकाश एयर

(C) एलायंस एयर

(D) इंडिगो एयर

 

Answer : एलायंस एयर


Q. 12) कौन हरियाणवी प्रिंटिंग तकनीक में डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाली उत्तर भारत की पहली शिक्षिका बनी है ?

(A) प्रो. कमला रानी

(B) डॉ. ज्योति देवी

(C) प्रो. ज्योति‎ राणा

(D) डॉ. वंदना

 

Answer : डॉ. वंदना


Q. 13) अर्जुन अवॉर्ड 2023 से हरियाणा के किस जिले की अंतिम पंघाल को सम्मानित किया गया ?

(A) सिरसा

(B) पलवल

(C) अम्बाला

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 14) एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) के. पी. गिल्लाखेडा

(B) बी. आर. काम्बोज

(C) बजाज देशमुख

(D) अर्पित आहूजा

 

Answer : बी. आर. काम्बोज


Q. 15) किस हरियाणवी को गुजरात ने सूर्य नमस्कार रत्न अवार्ड से सम्मानित किया ?

(A) विकास जैन

(B) बिलाल अहमद

(C) संदीप आर्य

(D) सुकेश आचार्य

 

Answer : संदीप आर्य


Q. 16) 'वर्ल्ड मोस्ट सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी' में हरियाणा के किस एकमात्र विश्वविद्यालय को स्थान मिला ?

(A) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय

(B) लुवास विश्वविद्यालय

(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

(D) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

 

Answer : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय


Q. 17) किस हरियाणवी को अयोध्या रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) सुमेर आदित्यनाथ

(B) योगिराज कांतिलाल

(C) अभिमन्यु सोनी

(D) रणबीर धायल

 

Answer : अभिमन्यु सोनी


Q. 18) अर्जुन अवॉर्ड 2023 से हरियाणा के किस जिले की अंतिम पंघाल को चुना गया है ?

(A) भिवानी

(B) सिरसा

(C) हिसार

(D) यमुनानगर

 

Answer : हिसार


Q. 19) दिसम्बर 2023 में लुवास विश्वविद्यालय की स्थापना को कितने साल हो गए है ?

(A) 5 साल

(B) 10 साल

(C) 13 साल

(D) 15 साल

 

Answer : 13 साल


Q. 20) किस हरियाणवी ने माउंट एल्ब्रुस चोटी पर 30 सेकंड में गोमुख आसन करके बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हाई रेंज में नाम दर्ज करवाया ?

(A) सोनिया

(B) गीतिका

(C) निर्मला

(D) अनु

 

Answer : अनु


First « Prev « (Page 2 of 39) » Next » Last