Q. 21) नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में हरियाणा को ओवरआल कितने अंक मिले ?
(A) 34
(B) 51
(C) 67
(D) 72
Answer : 67
Q. 22) हरियाणा में एचसीएस कैडर के अफसरों की संख्या बढाकर अब कितनी की गई है ?
(A) 270
(B) 277
(C) 300
(D) 307
Answer : 307
Q. 23) केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कौन है ?
(A) ओमप्रकाश बेनीवाल
(B) प्रकाश जावड़ेकर
(C) तुषार मेहता
(D) अनिल विज
Answer : प्रकाश जावड़ेकर
Q. 24) हरियाणा के किस जिले में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई है ?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
Answer : फरीदाबाद
Q. 25) हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से किस निदेशालय को गठित करने का निर्णय लिया गया है ?
(A) हरियाणा लघु उद्योग निदेशालय
(B) एमएमएमई निदेशालय
(C) हरियाणा कुटीर उद्योग निदेशालय
(D) उद्योगीक निदेशालय
Answer : एमएमएमई निदेशालय
Q. 26) हरियाणा में जल्दी ही कितने नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले जा रहे है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 6
Q. 27) हरियाणा के औद्यौगिक विकास के लिए कौन सी योजना बनाई गई है ?
(A) ग्रामीण विकास योजना
(B) क्लस्टर योजना
(C) जीवन रेखा योजना
(D) जन कल्याण योजना
Answer : क्लस्टर योजना
Q. 28) किस देश ने हरियाणा में उद्योग, अस्पताल और पर्यटन में सहयोग करने की पेशकश की है ?
(A) तुर्की
(B) मलेशिया
(C) उज्बेकिस्तान
(D) ल्वासा
Answer : उज्बेकिस्तान
Q. 29) हरियाणा सरकार ने किस फसल की बजाय मक्का, अरहर, ग्वार, तिल आदि बोने की किसानों से अपील की है ?
(A) कपास
(B) धान
(C) गेंहू
(D) बाजरा
Answer : धान
Q. 30) हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन कौन है ?
(A) नरेश मलिक
(B) नयनपाल रावत
(C) सोमबीर सांगवान
(D) बलबीर कुंडू
Answer : नयनपाल रावत
First « Prev « (Page 3 of 13) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map