Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Bhiwani GK

Q. 21) बुलगारिया में आयोजित स्ट्रेंडजा कप में मुक्केबाज नीतू घनघस ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 22) हरियाणा के रेसलर वीरेंद्र सिंह को किस पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) पद्मश्री

(B) पद्मभूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) भारत रत्न

 

Answer : पद्मश्री


Q. 23) किस हरियाणवी ने 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर की दौड़ लगाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया ?

(A) नरेंद मेहता

(B) संजय कल्याना

(C) बिजेंद्र सिंह

(D) देवेन्द्र धायल

 

Answer : बिजेंद्र सिंह


Q. 24) किस हरियाणवी ने शरीर पर हथौड़े के 1550 वार झेलकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है ?

(A) सुरेन्द्र सिंह

(B) आकाश सैन

(C) दीपक भादु

(D) बिजेंद्र सिंह

 

Answer : बिजेंद्र सिंह


Q. 25) हरियाणा सरकार ने बाजरा की बजाय तिलहनी फसलों की बिजाई करने पर कितने रूपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की ?

(A) 2000 रूपए

(B) 4000 रूपए

(C) 6000 रूपए

(D) 8000 रूपए

 

Answer : 4000 रूपए


Q. 26) एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पूजा रानी ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 27) हरियाणा में सबसे कम आय वाले 1 लाख परिवारों को चयन और उनका उत्थान के लिए कौन सी योजना शुरु की गई है ?

(A) मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

(B) मुख्यमंत्री गरीब रोजगार योजना

(C) मुख्यमंत्री नमामि योजना

(D) मुख्यमंत्री जन उत्थान योजना

 

Answer : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना


Q. 28) कौन सा राज्य ग्रामीण सड़क निर्माण में लक्ष्य पाने वाला देश का पहला राज्य बना है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गोवा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 29) हरियाणा के किस जिले के गांव गिगनाऊ में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया गया ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) चरखी दादरी

(D) भिवानी

 

Answer : भिवानी


Q. 30) काम ना करने वाले सरपंचों को हटाने के लिए हरियाणा विधानसभा में किस बिल को पारित किया गया है ?

(A) राइट टू ड्राबेक

(B) राइट टू कमबेक

(C) राइट टू डीलिस्ट

(D) राइट टू रीकॉल

 

Answer : राइट टू रीकॉल


First « Prev « (Page 3 of 10) » Next » Last