Q. 91) हरियाणा सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कहाँ पर सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने जा रही है ?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) अम्बाला
(D) करनाल
Answer : अम्बाला
Q. 92) प्रो कबड्डी लीग-6 में सबसे महंगे कौन से खिलाडी बिके है ?
(A) मोनू गोयत
(B) मोहित छिल्लर
(C) अनूप सिंह
(D) मोहित नरवाल
Answer : मोनू गोयत
Q. 93) प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 कब से शुरू होगा ?
(A) 19 जून
(B) 19 अगस्त
(C) 19 सितम्बर
(D) 7 अक्टूबर
Answer : 7 अक्टूबर
Q. 94) हरियाणा में इस सेशन में कितने गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे ?
(A) 15
(B) 21
(C) 25
(D) 31
Answer : 31
Q. 95) राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बेहतर काम करने पर किस राज्य को सम्मानित किया गया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 96) हरियाणा प्रदेश में 401 व्यायामशालाओं का उद्घाटन कब किया गया ?
(A) 1 मई
(B) 5 मई
(C) 10 मई
(D) 15 मई
Answer : 5 मई
Q. 97) हरियाणा के मुख्यमंत्री का नया मीडिया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राजीव जैन
(B) अशोक खुल्लर
(C) भारत भूषण भारती
(D) कुलवंत सिंह
Answer : राजीव जैन
Q. 98) हरियाणा सरकार ने कब प्रदेश के सभी जिलों में सही तरीके से उज्जवला दिवस मनाया ?
(A) 10 अप्रैल 2018
(B) 15 अप्रैल 2018
(C) 20 अप्रैल 2018
(D) 25 अप्रैल 2018
Answer : 20 अप्रैल 2018
Q. 99) प्रदेश सरकार ने तत्काल पासपोर्ट मिलने की अवधि घटाकर कितनी कर दी है ?
(A) 24 घंटे
(B) 48 घंटे
(C) 72 घंटे
(D) 140 घंटे
Answer : 72 घंटे
Q. 100) किस सरकार को किसानों को 'सीधा लाभ हस्तांतरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ?
(A) पंजाब सरकार
(B) हरियाणा सरकार
(C) झारखंड सरकार
(D) गोवा सरकार
Answer : हरियाणा सरकार
First « Prev « (Page 10 of 12) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map