Final Account बनाने के उद्देश्य क्या है ? - 24x7DigitalLibrary
एक दी गई अवधि में व्यावसायिक फर्म द्वारा अर्जित लाभ या हानि का निर्धारण करना एवं एक निश्चित समय बिंदु पर इसकी वित्तीय स्थिति का निर्धारण करना Final Account का प्रथम उद्देश्य माना गया है।
संक्षेप में Final Account के निम्नलिखित उद्देश्य है :
- संस्था के आर्थिक संसाधनों एवं दायित्वों के बारे में वित्तीय आंकड़े उपलब्ध कराना तथा उनका वित्तीय स्थिति पर प्रभाव दर्शाना।
- संस्था के परिचालन लाभ तथा शुद्ध लाभ के आँकड़े उपलब्ध कराना तथा उनका वित्तीय स्थिति पर प्रभाव दर्शाना।
- वित्तीय विवरणों में हित रखने वाले पक्षकारों को पर्याप्त व विश्वसनीय सूचनाएं प्रदान करना।
- व्यवसाय की सही एवं उचित स्थिति प्रकट करना।
- भावी क्रियाकलापों के लिए आधार प्रस्तुत करना