Accounting Concept

24x7digitallibrary.in आपको देता है अब एकाउंटिंग हिंदी में सिखने का मौका बिलकुल फ्री में यह एक फ्री शिक्षा के लिए बनाई गयी वेबसाइट है यहा पर आपको एकाउंटिंग एक लेखांकन (Accounting)से संबंधित एक Website है जहां लेखांकन से संबंधित सभी Concept को हिंदी में दिया गया है। आज के युग में लेखांकन (लेखाविधि) का महत्व काफी बढ़ गया है। इस के ज्ञान से न सिर्फ व्यापारी ही लाभान्वित होते है वरन सरकार एवं अन्य पक्षों को भी लाभ पहुंचता है। इस वेबसाइट में लेखांकन के अनंगर्त आने वाले सभी Topics को छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर के उसे बहुत ही आसान तरिके से समझाया गया है।

ac feed

लेख एवं अंकन दो शब्दों के मेल से वने लेखांकन में लेख से मतलब लिखने से होता है तथा अंकन से मतलब अंकों से होता है । किसी घटना क्रम को अंकों में लिखे जाने को लेखांकन (Accounting) कहा जाता है ।

Important Topic :-