बुक क्लोजर (रिकॉर्ड डेट) क्या है ? - 24x7DigitalLibrary
कंपनी प्रतिवर्ष डिविडेंड, बोनस या राइट शेयर्स घोषित करने से पहले शेयर
सदस्यों का रजिस्टर निश्चित अवधि के लिए (एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक)
बंद रखती है। इस अवधि क्रे दौरान शेयरों का स्थानांतरण नहीं हो सकता है। इसे 'बुक
क्लोजर ' कहते हैं | केवल वे शेयरधारक ही डिविडेंड, बोनस शेयर या राइट शेयर के पात्र
होंगे, जिनका नाम कंपनी के रजिस्टर में बुक क्लोजर से पहले दर्ज है। इस अवधि के
पश्चात् जब कंपनी डिविडेंड बोनस या राइट इश्यू घोषित करती है तो शेयरों की कीमत
में परिवर्तन आता है।