शेयरों के लेन-देन की प्रक्रिया क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

शेयरों की खरीद-बिक्री दो तरीकों से की जाती है--वे कंपनियाँ, जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं, उनके शेयर स्टॉक एक्सचेंज में खरीदे या बेचे जाते हैं।

ब्रोकर के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों की खरीद तथा बिक्री कर सकता है।


दूसरे तरीके में निवेशक अन्य शेयर होल्डर से अथवा सीधे कंपनी से शेयरों को खरीद सकता है। जब कंपनी पहली बार अपने शेयर आम निवेशकों के समक्ष अस्तुत करती है और निवेशकों को शेयर खरीदने का मौका उपलब्ध कराती है तो उसे इनीशियल पब्लिक ऑफर ' कहते हैं ।

उसके बाद आने वाले सारे ऑफर पब्लिक ह्श्यू कहलाते हैं। निवेशकों को खरीदने के लिए प्रस्तुत किए जानेवाले शेयर या तो कंपनी द्वारा जारी किए गए नए शेयर हो सकते हैं या कंपनी अपने हिस्से के शेयरों का कुछ भाग पब्लिक के लिए प्रस्तुत कर सकती है।

इस प्रकार 'शेयर' कंपनी द्वारा आम निवेशक से पूँजी उगाहने का एक औजार है।