अनुग्रह दिवस क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

अवधि विपत्र में बिल के स्वीकारकर्ता को विपत्र के भुगतान के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है जिसे अनुग्रह दिवस या रियायती दिन कहा जाता है। विपत्र के नाममात्र देय तिथि में तीन दिन जोड़ने के बाद जो तिथि होती है, उसे परिपक्वता तिथि कहते हैं।