रोकड़ बही के उद्देश्य क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

रोकड़ बही के निम्नलिखित मुख्य उद्देश्य है :

  • किसी दी गई अवधि के दौरान कुल रोकड़ प्राप्तियों तथा कुल रोकड़ भगतानों को ज्ञात करना।
  • किसी भी समय रोकड़ शेष तथा बैंक शेष ज्ञात करना।
  • हस्तस्थ रोकड़ तथा बैंक में रोकड़ की शुद्धता को सत्यापित करना।