जिस खर्च का भुगतान किया जाना बाकि होता है उसे Outstanding Expenses (अदत्त व्यय ) कहा जाता है।
कुछ व्यय ऐसे होते हैं जो अंतिम खाते वाले वर्ष से संबंधित तो होते हैं पर उनका भुगतान नहीं होता है अथवा जिनकी प्रविष्टि खाते में नहीं हुई होती है। ऐसे व्यय को अदत्त व्यय कहा जाता है।
Outstanding Expenses (अदत्त व्यय ) का दूसरा नाम :
समायोजन लेखा :-
इसे खर्च में जोड़ दिया जाता है और Balance Sheet के Liabilities Side में लिखा जाता है।
Outstanding Expenses का समायोजन प्रविष्टिया :-
Particular Expense A/c....................... Dr.
To Outstanding Expenses
(Being Adjustment of Outstanding Expenses )