उद्यमिता (Entrepreneurship) उद्यमीयता वर्ग का उद्भव क्या है ? - 24x7DigitalLibrary
उद्यमी वर्ग के उद्भव के कुछ प्रमुख घटक निम्नलिखित है :
- उद्यमी वर्ग के उद्भव में पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने परिवार को ऊँचा उठाने, अत्यधिक धन कमाने, परिवार के सदस्यों को कार्य पर लगाने, प्रतिष्ठा अर्जित करने आदि जैसे प्रवृत्तियाँ ने उद्यमी वर्ग के उद्भव को अनेक तरह से प्रोत्साहित किया है।
- उद्यमी वर्ग के उद्भव में शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आजकल स्कूलों, कॉलेजों तकनीकी संस्थाओं आदि से निकलकर व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है।
- व्यक्तिगत घटक भी उद्यमी वर्ग के उद्भव में भूमिका निभाते है।
- उद्यमी वर्ग के उद्भव में धार्मिक तत्व भी काफी भूमिका निभाती है।