अशुद्धियों (Rectification) क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

अशुद्धियाँ करना मानव का स्वभाव है और इसी तरह लेखांकन में हुए किसी तरह के अशुद्धियाँ को लेखांकन अशुद्धियाँ कहा जाता है।

यही कारण है की सावधानी बरतने के बावजूद और कभी असावधानीवश लेखपाल से विभिन्न प्रकार की अशुद्धियाँ हो जाती है।

कुछ अशुद्धियाँ ऐसी होती है जिनका प्रभाव तलपट के योग पर नहीं पड़ता है पर कुछ त्रुटियाँ ऐसी होती हैं जो तलपट के योग को प्रभावित करती हैं।

व्यापर को सही स्थिति प्रकट करने के लिए आवश्यक है कि त्रुटियाँ का पता लगाया जाय और सुधार हेतु आवश्यक लेखे किये जायें।